यूक्रेन के प्रधानमंत्री निकोलाई एजारोव ने देश में हो रहे खूनी संघर्षों एवं विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए 28 जनवरी 2014 को अपने पद से इस्तीफा दिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानोकोविच ने प्रधानमंत्री निकोलाई एजारोव का इस्तीफा स्वीकार किया.
यूक्रेन में चल रहे विरोध प्रदर्शन का कारण
यूक्रेन की संसद ने देश में लागू किए गए प्रदर्शन विरोधी नियमों को खत्म कर दिया गया. इससे पूर्व संसद ने प्रदर्शन विरोधी कानून को खारिज कर दिया था. इसके तहत देश में विरोध प्रदर्शनों पर सख्ती के लिए जो नए नियम लागू किए गए थे, उनमें भी छूट दी गयी. पहले ऐसे प्रावधान किए गए थे कि सार्वजनिक विरोध प्रदर्शनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर कड़ी सजा दी जाएगी. इसके अलावा लोगों के हेलमेट और मास्क पहनने पर रोक थी. लेकिन अब इन नियमों को खत्म कर दिया गया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानोकोविच “खूनी संघर्षों को काबू करने, हिंसा को बढऩे से रोकने एवं मानवाधिकार उल्लंघन पर लगाम लगाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है. सरकार विषम परिस्थितियों में भी आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रही है.”
यूक्रेन से संबंधित तथ्य
• यूक्रेन यूरोप के पूर्व भाग में स्थित है.
• इसकी राजधानी कीव है.
• यूक्रेन सोवियत संघ से 24 अगस्त 1991 को स्वतंत्र हुआ.
• यूरोप की प्रमुख डेन्यूब नदी यूक्रेन के उत्तरी भाग में डेल्टा बनाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation