यूरोपीय संघ (ईयू) ने 20 जनवरी 2015 को भारतीय आमों के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की. ईयू की एक समिति ने भारतीय आम से प्रतिबंध हटाने के पक्ष में मतदान किया. इसे यूरोपीय आयोग द्वारा प्रकाशित और स्वीकार करने के बाद भारत यूरोपीय संघ को आमों का निर्यात फिर से कर सकेगा. हालांकि भारत से आयात होने वाली चार सब्जियों बैंगन, करेला, अरबी और चिचड़ा पर पाबंदी लगी रहेगी.
मई 2014 में ईयू ने भारतीय आमों में कीट मिलने का आरोप लगाते हुए इनके आयात पर दिसंबर 2015 तक प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की थी. उसका तर्क था कि ये कीट फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
विदित हो कि ईयू के देशों में फलों और सब्जियों के कुल आयात का 50 फीसद हिस्सा भारत से निर्यात होता है. इसमें ब्रिटेन में सबसे ज्यादा भारतीय फलों व सब्जियों की खपत है, उसके बाद क्रमशः नीदरलैंड्स, जर्मनी और बेल्जियम का नंबर आता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation