रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 11 मई 2012 को अमेरिका की रक्षा साजो सामान निर्माता कंपनी बीएई सिस्टम द्वारा निर्मित एम777 होवित्जर तोपों के खरीद को मंजूरी प्रदान की. रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कुल 145 तोपों के खरीद को मंजूरी दी.
बीएई सिस्टम द्वारा निर्मित एम777 होवित्जर तोप वजन में हल्की है और 155 मिलीमीटर (39-कैलिबर) की है. बीएई सिस्टम द्वारा निर्मित एम777 होवित्जर तोपों की खरीद को डीआरडीओ प्रमुख वी के सारस्वत की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने अपनी सहमति दी थी. रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से टी-90 टैंकों के लिए सिमुलेटर और 90 करोड़ रुपये की लागत से 300 पानी टैंकर की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की.
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1986 में बोफोर्स तोप खरीद के बाद भारतीय थल सेना द्वारा किसी भी प्रकार की यह पहली तोप खरीद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation