कुछ नए शब्दों को 27 फ़रवरी 2015 को ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में जगह दी गई है.ये शब्द हैं राइड शेयर, अनबॉक्सिंग, बायोप्रिंटिंग और विशिंग.
राइड शेयर का तात्पर्य एक ऐसी व्यवस्था में भाग लेने से है जिसमें यात्री एक ऐसे वाहन में यात्रा करता है जिसको उस वाहन के मालिक द्वारा ही चलाया जा रहा हो.
इसका सम्बन्ध मुख्य रूप से वर्तमान में वेबसाइट और एप्स आधारित सेवाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से है.
अनबॉक्सिंग का तात्पर्य नए खरीदे गए उत्पाद के ऊपर से उसकी पैकिंग को हटाना है आम तौर पर जिसे सामाजिक मीडिया साइट पर फिल्माया और साझा किया गया है.
बायोप्रिंटिंग का तात्पर्य उस थ्री-डी प्रिंटिंग तकनीक से है जिसमे जीवित कोशिकाओं का प्रयोग एक कच्चे माल के तौर पर किया जाता है.
इस तकनीक से उत्पन्न अंतिम उत्पाद सर्जरी के लिए आवश्यक ऊतक हो सकतें हैं.
विशिंग अंग्रेजी में प्रयोग किये जाने वाले शब्द फिशिंग का ही पर्यायवाची है परन्तु इसमें ईमेल की जगह फ़ोन कॉल और वाइस मेसेज के द्वारा संवेदनशील जानकारियों का खुलासा किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation