राजस्थान क्रिकेट टीम ने तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार रणजी ट्रॉफी 2012 का खिताब जीत लिया. राजस्थान और तमिलनाडु के मध्य खेली गई रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच 23 जनवरी 2011 को ड्रा समाप्त हुआ. परंतु राजस्थान को पहली पारी की बढ़त के आधार पर विजेता घोषित किया गया.
राजस्थान क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता. राजस्थान को विजेता बनने पर दो करोड़ रुपये, जबकि तमिलनाडु को एक करोड़ रुपये मिला. वर्ष 2011 का रणजी ट्रॉफी भी राजस्थान ने ही जीता था. राजस्थान क्रिकेट संघ ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली राजस्थान टीम के लिए एक करोड़ तीस लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की.
राजस्थान क्रिकेट टीम की तरफ से पहली पारी में 257 रन बनाने वाले विनीत सक्सेना को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. राजस्थान क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषिकेश कानिटकर थे जबकि तमिलनाडु के कप्तान लक्ष्मीपति बालाजी थे. राजस्थान क्रिकेट टीम के रोबिन बिष्ट ने रणजी ट्रॉफी 2012 में 1000 से अधिक रन बनाए.
ज्ञातव्य हो कि राजस्थान दसवीं बार रणजी के फाइनल मुकाबले में पहुंचा था. इससे पहले, सात मौकों पर राजस्थान को 39 बार के विजेता मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फाइनल में उसे कर्नाटक ने हराया था. राजस्थान ने वर्ष 2011 में बड़ौदा को हराकर खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation