भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएस) के अधिकारी राधा कृष्ण माथुर को रक्षा मंत्रालय में रक्षा उत्पादन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया. राधा कृष्ण माथुर वर्ष 1977 बैच के यूपी कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी शेखर अग्रवाल का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर 2012 को सेवानिवृत्त होंगे.
राधा कृष्ण माथुर सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय में सचिव हैं. राधा कृष्ण माथुर वर्ष 1977 के मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं.
साथ ही रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव रश्मि वर्मा को वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया. मानव संसाधन विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार अजय नारायण झा को 14वें वित्त आयोग के एडवांस सेल में विशेष कार्य अधिकारी बनाया गया. उनका वेतन और दर्जा अतिरिक्त सचिव का होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation