रानिंदर सिंह को 4 वर्ष के कार्यकाल के लिए पुन: भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) का अध्यक्ष 6 अप्रैल 2013 को निर्वाचित किया गया. एनआरएआई अध्यक्ष के रूप में यह रानिंदर सिंह का दूसरा कार्यकाल है. इससे पहले वह दिसंबर 2010 में एनआरएआई के अध्यक्ष बने थे. रानिंदर सिंह को आम सभा में सदस्यों को नामित करने के लिए भी अधिकृत किया गया है. उन्हें 843 में से 517 मत मिले.
रानिंदर सिंह से संबंधित मुख्य तथ्य
• उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ की संचालन परिषद में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है.
• 46 वर्षीय रानिंदर सिंह ट्रैप निशानेबाज रहे हैं.
• वह आईएसएसएफ विश्व कप और राष्ट्रीय चैम्पियनशिपों में भी हिस्सा ले चुके हैं.
इसके साथ ही अजय पटेल (गुजरात), दीप भाटिया (हरियाणा), पी कुमार (बिहार), एमएस राणा (उत्तराखंड) और कालिकेश कुमार (ओडिशा) को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. तमिलनाडु के डीवीएस राव को महासचिव नियुक्त किया गया है, जबकि जगमीत सिंह सेठी और दारियस चेन्नई को संयुक्त सचिव और संजय बहल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
इसके अलावा एनआरएआई ने संचालन संस्था में 16 सदस्यों को भी चुना. इसमें अतुल बहरूर, एके सिंह, अशोक के कुमार चटर्जी, देवासिया कुरियन, गुरजीत सिंह उजाला, अहसान रोहल, जेएस मारवाह, करण कुमार, किशन अवतार सेठी, नील सूपिंक, पवन कुमार सिंह, आर रवि कृष्णन, राजेश जगदाले, रोसांगलियाना राल्टे, सुभाष राणा और सुरिंदर दत्त शर्मा शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation