‘आतंक के साए में’: गरिमा संजय
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 31 मार्च 2015 को गरिमा संजय द्वारा लिखित पुस्तक ‘आतंक के साए में’ का विमोचन किया. गरिमा संजय पेशे से लेखक और फिल्म निर्माता है.
पुस्तक में विश्व भर में फैले आतंकवाद और समाज पर पड़ने वाले उसके प्रभावों पर विचार किया गया है.पुस्तक में यह बताया गया है की किस तरह से आतंकवाद का प्रभाव एक व्यक्ति पर ही नहीं बल्कि उस व्यक्ति के परिवार के साथ-साथ पूरे समाज पर पड़ता है.
पुस्तक में आतंकवाद से विभिन्न देशों के विकास में उत्पन्न हुई बाधा पर भी टिप्पणी की गई है.
साथ ही पुस्तक में समाज में व्याप्त लड़कियों के प्रति व्यवहार और दहेज जैसी सामजिक बुराइयों पर भी टिप्पणी की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation