राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अजित सिंह को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया. राष्ट्रपति भवन में 18 दिसंबर 2011 को अजित सिंह को शपथ ग्रहण दिलाई गई. इसके साथ ही केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्रियों की कुल संख्या 33 हो गई, जबकि मंत्रिमंडल में मंत्रियों की कुल संख्या 77 हो गई.
ज्ञातव्य हो कि बागपत संसदीय क्षेत्र से सांसद अजित सिंह इससे पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की सरकार में 1989 से 1990 तक उद्योग मंत्री रहे थे. दूसरी बार प्रधानमंत्री नरसिंह राव की सरकार में 1995 से मई 1996 तक खाद्य मंत्री रहे थे. इसके बाद 2001 से 2003 तक अटल बिहारी वाजपेयी की राजग सरकार में कृषि मंत्री रहे थे. बागपत संसदीय क्षेत्र से अजित सिंह छः बार सांसद निर्वाचित हुए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation