मिडफील्डर रितु रानी को एशियाई खेल 2014 के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान चुना गया. इसकी घोषणा बीपी गोविंदा, हरबिंदर सिंह और सुरिंदर कौर, निदेशक रोलेंट ओटमैंस और मुख्य कोच नील होगुड के संयुक्त पैनल द्वारा की गई.
एशियाई खेल 2014 के लिए टीम
गोलकीपर: सविता
डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, सुनीता लाकड़ा, नमिता टापो, जसप्रीत कौर, सुशीला चानू, मोनिका
मिडफील्डर: रितु रानी, लिलिमा मिंज, अमनदीप कौर, चंचन देवी थोकचोम.
फारवर्ड: रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर.
कप्तान: रितु रानी
उप कप्तान: दीपिका
इंचियोन एशियाई खेल 2014
वर्ष 2014 के इंचियोन एशियाई खेल 17वें एशियाई खेल हैं और इनका आयोजन 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2014 तक दक्षिण कोरिया के सियोल में होगा. इंचियोन दक्षिण कोरिया का तीसरा शहर है जहां सियोल (वर्ष 1986) और बुसान (वर्ष 2002) के बाद एशियाई खेल आयोजित किये जाएगें. एशियाई खेल ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) द्वारा नियंत्रित होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation