रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक लिमिटेड ने आवासीय परियोजना हेतु डिज्नी इंडिया के साथ समझौता किया.
इस समझौते के मुख्य बिंदु
• सुपरटेक लिमिटेड के द्वारा इस करार के तहत डिज्नी इंडिया के साथ मिलकर 1000 फ्लैट बनाए जाने हैं.
• सभी फ्लैटों का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज्नी थीम पर आधारित होना है. कंपनी की यह परियोजना 7.5 एकड़ में है जिसे फेबल कैसल नाम दिया गया है.
• यह परियोजना कंपनी की यमुना एक्सप्रेसवे पर फैली 100 एकड़ की टाउनशिप में स्थित होनी है.
• इस परियोजना पर सुपरटेक लिमिटेड द्वारा 500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाना है.
• इन अपार्टमेंट्स का क्षेत्रफल 1000 वर्ग फीट से लेकर 2125 वर्गफुट तक निर्धारित है.
• इस परियोजना में लैंडस्केप, क्लब, जिम आदि जो एक्सटीरियर हैं वह भी डिज्नी की थीम पर ही आधारित होने हैं.
विदित हो कि डिज्नी यूटीवी का भारत में यह हमारा तीसरा प्रोजेक्ट है. इससे पहले कंपनी मुंबई और कोलकाता में ऐसा करार कर चुकी है. डिज्नी ने मुंबई में सनटेक रियल्टी के साथ करार किया है जबकि कोलकाता में टीम टॉरस के साथ साझेदारी की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation