रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 ब्लॉक से गैस का उत्पादन घटकर प्रतिदिन 3.98 करोड़ घन मीटर रह गया है. इस ब्लॉक से गैस उत्पादन का यह 2009 के बाद का सबसे निचला स्तर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा 15 दिसंबर 2011 को तेल मंत्रालय को सौंपी स्थिति रिपोर्ट में यह आंकड़े दिए गए.
मार्च 2010 में केजी-डी6 ब्लॉक से रोजाना 6.15 करोड़ घन मीटर उत्पादन हो रहा था. उत्पादन में कमी की प्रमुख वजह कुओं में दबाव का घटना बताया गया. इसके साथ ही रिपोर्ट में डी1 व डी3 गैस क्षेत्र से 3.294 करोड़ घनमीटर प्रतिदिन और एमए तेल क्षेत्र से 68.6 लाख घन मीटर प्रतिदिन उत्पादन के आंकड़े भी शामिल हैं.
ज्ञातव्य हो कि केजी-डी6 ब्लॉक बंगाल की खाड़ी में कृष्णा गोदावरी घाटी में स्थित है. डी6 ब्लॉक की विकास योजना को वर्ष 2006 में मंजूरी दी गई थी. मंजूरी के अनुसार इसका उत्पादन अब तक 7.039 करोड़ घनमीटर प्रति दिन होना चाहिए था. केजी-डी6 ब्लॉक में रिलायंस की 60 प्रतिशत, बीपी पीएलसी की 30 प्रतिशत और निको रिसोर्सेज (कनाडा) की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation