रिलायंस इंफ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड ने पिपावाव डिफेंस कम्पनी लिमिटेड के अधिग्रहण की घोषणा की

Mar 9, 2015, 13:51 IST

अनिल अम्बानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंफ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड ने 04 मार्च 2015 को पिपावाव डिफेंस एवं ऑफशोर इंजीनियरिंग कम्पनी लिमिटेड के प्रबंधन-नियंत्रण की घोषणा की.

अनिल अम्बानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंफ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड ने 4 मार्च 2015 को पिपावाव डिफेंस एवं ऑफशोर इंजीनियरिंग कम्पनी लिमिटेड के प्रबंधन-नियंत्रण की घोषणा की है. इस अधिग्रहण की राशि 2,082.3 करोड़ रूपये है. इस अधिग्रहण के साथ ही रिलायंस इंफ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड रक्षा उत्पादन के तेजी से बढ़ते व्यवसाय में उतरने की योजना बना रहा है.

इस अधिग्रहण के हिस्से के तौर पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की पूर्ण स्वामित्व वाली रिलायंस डिफेंस सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड निखिल गाँधी की पिपावाव डिफेंस की 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये  819 करोड़ रूपये का भुगतान करेगी. इसके अलावा यह अतिरिक्त 26 प्रतिशत की हिस्सेदारी को 66 रूपये प्रति अंश के हिसाब से बाजार में उतारेगी जिससे 1263.3 करोड़ रूपये जुटाये जायेंगे.

प्रबंधन और नियंत्रण में परिवर्तन के पश्चात कम्पनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड के अपने नये नाम से जानी जायेगी. इसकी अध्यक्षता अनिल अम्बानी करेंगे.
 
अधिग्रहण के बाद पिपावाव डिफेंस के वर्तमान प्रोमोटर का बोर्ड की दो गैर कार्यकारी सीटों के अलावा कम्पनी में अल्प हिस्सेदारी होगी. इस अधिग्रहण को अभी सारे आवश्यक नियामक और विधायी स्वीकृतियाँ प्राप्त करनी है.

पिपावाव डिफेंस एवं ऑफशोर इंजीनियरिंग कम्पनी लिमिटेड(पीडीओई)

निखिल गाँधी के नेतृत्व वाली इस कम्पनी को भारत की पहली विश्व स्तरीय एकीकृत रक्षा उत्पादनों, जल जहाज के निर्माण और ऑफशोर इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी होने का दर्ज़ा प्राप्त है. भारत की यह पहली निजी कम्पनी है जिसे भारतीय नौसेना के लिये अग्रिम पंक्ति की रक्षा उत्पादों के निर्माण की अनुज्ञप्ति और संविदायें मिली हुई है.

गुजरात के तटीय क्षेत्रों में 841 एकड़ भूमि पर इस कम्पनी की आधारभूत संरचना है जो इसे आधारभूत संरचनाओं की सुविधाओं के मामले में विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी बनाती है. 662 मीटर  की ऊँचाई और 65 मीटर की चौड़ाई वाली इसकी डॉक के कारण   यह विश्व की सबसे बड़ी डॉक वाली कम्पनी है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News