फिल्म एवं मनोरंजन कंपनी रिलायंस मीडियावर्क्स ने हास्य एवं मार-धाड़ वाली एनिमशन श्रृंखला निंजा हात्तोरी के प्रसारण के लिए जापान के प्रमुख प्रसारक असाही के साथ समझौता किया. दोनों कंपनियों के मध्य हुए समझौते के तहत निंजा हात्तोरी सीरियल की नई कड़ियां मई 2012 से निक इंडिया पर दिखाई जानी हैं.
निंजा हात्तोरी सीरियल की नई कड़ियां टू-डी एचडी (2D-HD) गुणवत्ता की होंगी. ज्ञातव्य हो कि रिलायंस मीडियावर्क्स अनिल अंबानी अधिकृत रिलायंस समूह की कंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation