फॉर्मूला वन रेसिंग टीम रेड बुल के ड्राइवर और ऑस्ट्रेलिया निवासी मार्क वेबर ने ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स रेस 2011 जीती. ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स फॉर्मूला वन रेसिंग सत्र 2011 का अंतिम रेस था. 27 नवंबर 2011 को मार्क वेबर ने सेबेस्टियन वीटल को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया.
फॉर्मूला वन रेसिंग टीम रेड बुल के ही ड्राइवर और फॉर्मूला वन चैंपियनशिप 2011 के विजेता सेबेस्टियन वीटल ने ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स रेस 2011 में दूसरा स्थान प्राप्त किया. मैक्लॉरन टीम के ड्राइवर जेंसन बटन तीसरे स्थान पर रहे.
ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स रेस 2011 में भारत की फॉर्मूला वन रेसिंग टीम सहारा फोर्स इंडिया के ड्राइवर एड्रियन सुतिल ने नौवां स्थान जबकि पॉल डी रेस्टा ने 13वां स्थान पाया.
फॉर्मूला वन रेसिंग सत्र 2011 में चालकों में पहला स्थान सेबेस्टियन वीटल, दूसरा स्थान जेंसन बटन का और तीसरा स्थान मार्क वेबर ने प्राप्त किया. ज्ञातव्य हो कि जापान ग्रैंड प्रिक्स 2011 में जीत के साथ ही फॉर्मूला वन रेसिंग सत्र 2011 में सेबेस्टियन वीटल का प्रथम स्थान सुनिश्चित हो गया था. परंतु दूसरे और तीसरे स्थान का निर्णय ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स रेस 2011 से किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation