रेडबुल के फॉर्मूला-वन चालक सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी के निवासी) हैट्रिक लगाते हुए तीसरी इंडियन ग्रां प्री की मुख्य रेस 27 अक्टूबर 2013 को जीत लिया. इस जीत के साथ ही वह लगातार चौथी बार फॉर्मला-वन विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा रेसर बन गए. इस जीत के साथ ही सेबेस्टियन वेट्टल का स्कोर 322 अंक हो गया है.
तीसरी इंडियन ग्रां प्री की मुख्य रेस बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट(बीआईसी), ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश पर 27 अक्टूबर 2013 को आयोजित किया गया.
तीसरी इंडियन ग्रां प्री प्रतियोगिता में मर्सिडीज के निको रोसबर्ग ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि लोटस के ड्राइवर रोमेन ग्रोज्यां ने तीसरा स्थान हासिल किया.
इस सत्र में लगातार छठी और कुल 10वीं रेस जीतने के साथ ही जर्मनी के 26 वर्षीय ड्राइवर वेट्टल लगातार चार विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम करने वाले एफवन के इतिहास में तीसरे और सबसे युवा ड्राइवर हो गए. उन्होंने 2010, 2011 और 2012 में विश्व चैम्पियनशिप जीती थी.
इंडियन ग्रां प्री का प्रारम्भ 2011 में हुआ.
सेबेस्टियन वेट्टल से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• सेबेस्टियन वेट्टल जर्मनी के निवासी एवं रेडबुल के फॉर्मूला-वन चालक हैं.
• सेबेस्टियन वेट्टल की इस सत्र में यह लगातार छठी और कुल दसवीं जीत है.
• सेबेस्टियन वेट्टल खिताबी हैट्रिक दर्ज करने के बाद फार्मूला वन चैंपियनशिप को चार या उससे ज्यादा बार जीतने वाले एफ-वन इतिहास के चौथे चालक बन गए हैं.
• इंडियन ग्रां प्री में अभी तक तीनों साल वेट्टल ने ही खिताब जीते.
• सेबेस्टियन वेट्टल से पहले अर्जेंटीना के जुआन मैनुअल फांजियो (1954 से 1957 तक) और सात बार के विश्व चैम्पियन जर्मनी के ही माइकल शूमाकर (2000 से 2004) लगातार चार या अधिक विश्व चैम्पियनशिप जीतने का कारनामा कर चुके हैं.
• साठ लैप और 307.249 किलोमीटर की यह रेस वेट्टल ने एक घंटा 31.12 सेकंड में पूरी की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation