कार निर्माता कंपनी रेनो इंडिया ने भारत में अपनी सेडान कार स्काला 7 सितंबर 2012 को लॉन्च की. इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल्स में लॉन्च किया गया. दिल्ली में इस कार की कीमत 6.99 लाख रुपए से 9.57 लाख रुपए के मध्य है. स्काला में 1500 सीसी का पेट्रोल और डीजल इंजन लगा है.
रेनो फ्रांस की कार निर्माता कंपनी है. स्काला भारत में रेनो इंडिया द्वारा लॉन्च की गई 5वीं कार है. रेनो इंडिया ने पहले ही भारतीय बाजार में छोटी कार पल्स, प्रीमियम सेडान फ्लूएंस और एसयूवी कोलियोस व डस्टर लॉन्च की है. रेनो इंडिया के प्रबंध निदेशक मार्क नासिफ हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation