रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल में जल एवं ऊर्जा के उपयोग समेत पर्यावरण से जुड़े हर पहलुओं की जिम्मेदारी के साथ रेलवे बोर्ड के अंतर्गत एक ‘पर्यावरण निदेशालय’ का गठन जनवरी 2015 के प्रथम सप्ताह में किया.
रेल मंत्रालय के अनुसार, रेलवे बोर्ड में मैकेनिकल एवं इंजीनियरिंग परियोजना की एक सलाहकार कमान के रूप में इस निदेशालय का गठन किया गया. इस निदेशालय का नाम सलाहकार (पर्यावरण) रखा गया. इस निदेशालय में विद्युत, यातायात वाणिज्यिक, भूमि एवं सुविधाएं, वित्त, सामान्य और मैकेनिकल विभागों के कार्यकारी निदेशक स्तर के छह सदस्य शामिल होंगे. ये अधिकारी अपने सामान्य कार्य के अतिरिक्त पर्यावरण संबंधी कार्य देखेंगे. इस निदेशालय पर पानी एवं ऊर्जा का ऑडिट करने और जल संसाधनों के प्रभावी एवं किफायती इस्तेमाल सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी.
विदित हो कि केंद्र सरकार ने रेलवे बजट 2014-15 में रेलवे में पर्यावरण एवं स्वच्छता के लिए पृथक विभाग बनाने की घोषणा की. रेलवे में पानी एवं ऊर्जा, डीजल एवं विद्युत के उपयोग के ऑडिट करने का आदेश उनकी वास्तविक आवश्यकता का आकलन करके किफायती उपयोग को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation