ब्रिटिश कंपनी रॉल्स रॉयस से विमान इंजन खरीद सौदों में दलाली और रिश्वतखोरी की शिकायत के कारण 3फरवरी 2014 को रक्षा मंत्रालय ने कंपनी से खरीद प्रक्रिया पर रोक लगा दिया.
रक्षा मंत्रालय ने दलाली और रिश्वतखोरी के मामले पर सीबीआइ जांच का आदेश देते हुए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से रॉल्स रॉयस द्वारा बिचौलिए को दी गई धनराशि भी वसूलने को कहा.
वायुसेना और नौसेना के आधा दर्जन से अधिक विमानों से जुड़ी ब्रिटिश इंजन निर्माता कंपनी रॉल्स-रॉयस पर आगे की कार्रवाई के लिए रक्षा मंत्रलय ने कानून मंत्रालय से राय मांगी. विदित हो कि रॉल्स-रॉयस ने एचएएल को लिखे पत्र में भारत के साथ हुए सौदे के लिए ‘एशमोर प्राइवेट लिमिटेड’ को नियुक्त करने की बात मानी थी. कंपनी ने 2007-2011 के दौरान एशमोर की सेवाएं ली थी, जिसे सौदे के मूल्य में करीब 13 फीसद तक दलाली दी गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation