मुंबई उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदनलाल लक्ष्मणदास तहलियानी ने 24 अगस्त 2015 को महाराष्ट्र के लोकायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया. राज्यपाल सी.वी. राव ने उन्हें लोकायुक्त पद की शपथ दिलाई.
न्यायधीश तहलियानी ने लोकायुक्त के रूप में न्यायमूर्ति पी.बी. गायकवाड़ का स्थान लिया है. गायकवाड़ का कार्यकाल जुलाई 2015 में समाप्त हो चुका है. 62 वर्षीय तहलियानी ने इससे पहले मुंबई उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पद से अवकाश ग्रहण किया था. वह मुंबई पर 26/11 को हुए आतंकी हमले में पकड़े गए एकमात्र आतंकी मुहम्मद अजमल कसाब के मुकदमे की सुनवाई के लिए जाने जाते हैं.
सेशन जज के रूप में तहलियानी ने ही कसाब को 6 मई 2010 को फांसी की सजा सुनाई थी. उनके फैसले पर बाद में मुंबई उच्च न्यायालय एवं सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद कसाब को 21 नवंबर 2012 को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation