कांग्रेस पार्टी के नेता ललथनहवला (Lalthanhawla) ने पांचवें कार्यकाल के लिए मिजोरम के मुख्यमंत्री के रुप में 14 दिसंबर 2013 को शपथ ग्रहण की. मिजोरम के राज्यपाल वक्कोम बी पुरूषोथमन (Vakkom Purushothaman) ने मिजोरम की राजधानी एजल में स्थित राजभवन में 11 मंत्रियों के साथ उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले कुल 11 मंत्रियों में 7 मंत्रिमंडल (कैबिनेट) स्तर के और 4 राज्य मंत्री स्तर के मंत्री हैं. ललथनहवला मिजोरम के मुख्यमंत्री के क्रममें 9वें और व्यक्ति के रूप में 5वें हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद ललथनहवला ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में 1997 से लागू शराबबंदी को हटाने के लिए व्यापक बातचीत करेगी.
मिजोरम के मुख्यमंत्री के रुप में ललथनहवला (Lalthanhawla) का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है और वह पांचवी बार मिजोरम के मुख्यमंत्री बने. पहली बार वह (ललथनहवला) वर्ष 1984 में मिजोरम के मुख्यमंत्री बने थे.
7वें मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव में कुल 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 34 सीट पर जीत हासिल की जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (Mizo National Front, एमएनएफ) को पांच सीटों पर और मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस (Mizoram People's Conference, एमसीपी) को एक सीट पर विजय प्राप्त हुई.
विदित हो कि 25 नवम्बर 2013 को हुए 7वें मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव के परिणाम की घोषणा 9 दिसंबर 2013 को की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation