अमेरिका के पेशेवर साईक्लिंग खिलाड़ी और टूर डी फ्रांस साईक्लिंग प्रतियोगिता के लगातार 7 बार के विजेता लांस एडवर्ड आर्मस्ट्रांग ने 16 फरवरी 2011 को सन्यास की घोषणा की. लांस आर्मस्ट्रांग को वर्ष 1996 में कैंसर हो गया था. कैंसर से उबरने के बाद लांस आर्मस्ट्रांग ने वर्ष 1999 से 2005 तक प्रत्येक वर्ष का टूर डी फ्रांस साईक्लिंग प्रतियोगिता जीतकर नया रिकार्ड बनाया था. लांस आर्मस्ट्रांग के पहले सबसे ज्यादा बार लगातार टूर डी फ्रांस साईक्लिंग प्रतियोगिता जीतने का रिकार्ड संयुक्त रूप से मिगुल इन्डूरैन, बर्नार्ड हिनौल्ट, एड्डी मर्क्स और जैक्स एन्क्वेटिल के नाम था.
लांस आर्मस्ट्रांग ने कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए लांस आर्मस्ट्रांग फाउन्डेशन फॉर कैंसर रिसर्च एंड सपोर्ट की स्थापना की और उसके चेयरमैन हैं. 24 जुलाई 2005 को उन्होंने पहली बार पेशेवर साईक्लिंग से सन्यास लेने की घोषणा की थी, परंतु वर्ष 2009 में उन्होंने पुनः टूर डी फ्रांस साईक्लिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और तीसरे स्थान पर रहे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation