लेवरेजिंग इकोनॉमिक ग्रोथ फॉर कलेक्टिव प्रोस्पेरिटी इन साउथ एशिया: रशपाल सिंह, सुचा सिंह गिल और नीतू गौर (सम्पादक)
भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में “लेवरेजिंग इकोनॉमिक ग्रोथ फॉर कलेक्टिव प्रोस्पेरिटी इन साउथ एशिया” नामक पुस्तक का विमोचन 6 फरवरी 2014 को किया. इस पुस्तक का संपादन रशपाल सिंह, सुचा सिंह गिल और नीतू गौर ने किया.
पुस्तक ग्रामीण अनुसंधान और औद्योगिक विकास केंद्र (सीआरआरआईडी), चंडीगढ़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इसमें दक्षिण एशिया के उन विशेषज्ञों के चुने गए पेपरों का संकलन है जिन्होंने मार्च 2013 में आयोजित सीआरआरआईडी के सम्मेलन में हिस्सा लिया था. इस किताब में राजनयिकों, शिक्षाविदों और व्यापारियों के योगदान को भी शामिल किया गया है. इसमें दक्षिण एशियाई देशों के बीच समृद्धि के बंटवारे पर भी विचार व्यक्त किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation