हरियाणा सरकार ने 30 जुलाई 2014 को वरिष्ठ आइएएस अधिकारी शकुंतला जाखू को हरियाणा का मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किया. जाखू हरियाणा के वर्तमान मुख्य सचिव एससी चौधरी का स्थान लेंगी, जो 31 जुलाई 2014 को सेवानिवृत हो रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के बैठक के बाद इसकी घोषणा की. जाखू निवर्तमान में राज्य की राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर कार्यरत थीं. वह 31 जुलाई 2014 को अपना पदभार संभालेंगी.
विदित हो कि हरियाणा की नवनियुक्त मुख्य सचिव शकुंतला जाखू वर्ष 1978 बैच की आइएएस अधिकारी हैं. वह 30 सितंबर 2014 को सेवानिवृत होंगी. हरियाणा के मुख्य सचिव के तौर पर उनका कार्यकाल दो महीने का होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation