वरिष्ठ राजनयिक रंजन मथाई ने भारत के विदेश सचिव का कार्यभार 1 अगस्त 2011 को ग्रहण किया. उन्होंने 31 जुलाई 2011 को सेवानिवृत हुई निरुपमा राव का स्थान लिया. विदेश सचिव का कार्यभार ग्रहण करने से पहले रंजन मथाई फ्रांस में भारत के राजदूत थे. केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विदेश सचिव के पद पर रंजन मथाई केनियुक्ति की मंजूरी जुलाई 2011 में प्रदान की. इनका कार्यकाल दो वर्ष का है.
पुणे यूनिवर्सिटी से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक 59 वर्षीय रंजन मथाई 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. रंजन मथाई ने नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में जनवरी 1995 से फरवरी 1998 के मध्य संयुक्त सचिव के रूप में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यामांर और मालदीव के साथ भारत के संबंधों से संबंधित प्रकोष्ठ का नेतृत्व किया. उन्होंने फरवरी 1998 से जून 2001 तक इजरायल में तथा अगस्त 2001 से जुलाई 2005 तक कतर में भारतीय राजदूत रहे. मथाई ने अगस्त 2005 से जनवरी 2007 तक ब्रिटेन में भारत के उप उच्चायुक्त के रूप में भी काम किया.
विदित हो कि निरुपमा राव को अमेरिका में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation