यहां पर विश्व में 18 से 24 नवम्बर 2013 के मध्य घटी घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. यह घटनाएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
18 November 2013
• भारत और रूस की वायु सेना के बीच पहला सैन्य अभ्यास वर्ष 2014 में आयोजित करने का निर्णय गया.
• बांग्लादेश में जातीय पार्टी के अध्यक्ष जनरल इरशाद, आवामी लीग के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग हुए.
• भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सीमा-शुल्क, सहयोग, पारिस्थितिकी और पर्यावरण अध्ययन के बारे में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.
19 November 2013
• जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्कल का चयन वर्ष 2013 के लिए इंदिरा गांधी शांति, निशस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार हेतु किया गया.
• इराक में आतंकवाद संबंधी आरोपों में दोषी ठहराये गये 12 कैदियों को फांसी दी गई.
• लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिण में स्थित ईरानी दूतावास के बाहर दो बम विस्फोटों में कम से कम 23 लोग मारे गए.
20 November 2013
• दो बार नोबेल पुरस्कार से सम्मानित ब्रिटेन के बॉयोकेमिस्ट फ्रेडरिक सैंजर का निधन.
• 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जेरी मेंजेल को “लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार” से सम्मानित किया गया.
• इंडोनेशिया ने अपने पारम्परिक सहयोगी देश ऑस्ट्रेलिया के साथ सभी तरह के सैन्य और खुफिया सहयोग स्थगित कर दिया.
21 November 2013
• अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक गार्गी घोष को राष्ट्रपति के वैश्विक विकास परिषद का सदस्य नियुक्त किया.
• भारतीय मूल के सिंगापुर के नागरिक एवं उद्योगपति मुरली केवलराम चनराई को दक्षिण एशियाई प्रवासी भारतीय समुदाय का उत्कृष्ट सदस्य पुरस्कार प्रदान किया गया.
• भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक निशा देसाई बिस्वाल ने दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री के पद की शपथ ली.
22 November 2013
• नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने विश्वनाथन आनंद को हराकर विश्व शतरंज चैम्पियनशिप-2013 का ख़िताब जीता.
• भारत-रत्न एवं प्रो. सीएनआर राव चीनी विज्ञान अकादमी का विदेशी मानद सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय बनें.
23 November 2013
• वैज्ञानिकों ने उटाह से एक परभक्षी डायनासोर के जीवाश्म की खोज की.
• भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का वाइल्ड कार्ड जीत लिया.
24 November 2013
• ऑस्ट्रेलिया के जेसन डे ने 80 लाख डॉलर के विश्व कप गोल्फ टूर्नामेंट 2013 का खिताब जीत लिया.
• विश्व के छह प्रमुख देशों (पी5+1) ने ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम के बारे में समझौता किया.
• अमेरिका द्वारा शांति की गारंटी दिये जाने पर ही अफगानिस्तान का उसके साथ सुरक्षा संधि पर हस्ताक्षर करने का निर्णय.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation