यहां पर विश्व में 25 नवम्बर–1 दिसंबर 2013 के मध्य घटी घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. यह घटनाएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
25 November 2013
• भारत के दीपक लाठेर ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2013 में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीता.
• जमर्नी के सेबेस्टियन विटेल वर्ष 2013 की ब्राजील ग्रां प्री प्रतियोगिता जीत ली.
• ब्रिक्स के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरणों के प्रमुखों ने दिल्ली समझौते पर हस्ताक्षर किए.
26 November 2013
• फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी दुनिया की सर्वाधिक मूल्यवान सूची में एपल प्रथम स्थान पर.
• पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ले. जनरल राहील शरीफ को सेना का अध्यक्ष नियुक्त किया.
27 November 2013
• राफेल नडाल स्पेन के इतिहास में अब तक (2013) के सर्वश्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित.
• भारत और बेल्जियम नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन तैयार करने पर सहमत.
• पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल राशिद महमूद को ज्वाईंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया.
28 November 2013
• पूर्व क्रिकेट कप्तान सचिन तेंदुलकर दक्षिण एशिया के लिए यूनीसेफ के पहले ब्रांड एंबेसडर नामित.
• नेपाल में संविधान सभा के लिए हुए चुनाव में नेपाली कांग्रेस को 105 सीटों पर विजय.
29 November 2013
• नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आंग सान सू की को ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनीवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया.
• भारतीय मूल के डॉक्टर जसविन्दर सिंह बामरा को ब्रिटेन में चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “एशियन लाइट प्रोफेशल एक्सीलेंस पुरस्कार” दिया गया.
• ब्रिटिश फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री जीन केंट (Jean Kent) का सफ़ोल्क, इंग्लैंड में निधन.
30 November 2013
• जापान के सम्राट अकिहितो की 6 दिवसीय भारत यात्रा प्रारम्भ.
• राज कुमार रमानाथ ने फ्यूचर्स टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता.
• टूर द इंडिया 2013 को वैश्विक संस्था यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल (युसीआइ) की मान्यता.
1 December 2013
• वर्ष 2011 से वर्ष 2015 तक एड्स दिवस के केंद्रीय विषय-गैटिंग टू जीरो (शून्य की तरफ बढ़ना) के साथ विश्वभर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया.
• हॉलीवुड की फिल्म श्रृंखला फास्ट एंड फ्यूरियस के अभिनेता पॉल वॉकर का निधन.
• 28वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन में इथोपिया के धावक बेलाच्यू एंडाले एबानीच ने पुरूषों के वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation