जनगणना 2011 द्वारा जारी किए गए ग्रामीण आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण आबादी 2000 से लेकर 10, 000 की आबादी वाले संकीर्ण बैंड में तेजी से सिमटती जा रही है. जनगणना के मुताबिक ग्रामीण आबादी की लगभग 50 फीसदी आबादी अब सिर्फ 1.2 लाख गांवों में रह रही है. बाकी की 50 फीसदी आबादी 4.8 लाख गांवों में रह रही है. यह आंकड़े 10 दिसंबर 2013 को जारी किए गए.
जनगणना 2011 के अनुसार, 640930 गांवों में से 597483 गांव में लोग रह रहे थे जबकि 43447 गांव सुनसान पड़े थे. वर्ष 2001 में हुई पिछली जनगणना में 5.93 लाख गांवों में लोग बसते थे जबकि 44865 गांव सुनसान पड़े थे.
वर्ष 2001 और 2011 के बीच, 2000 से भी कम आबादी वाली ग्रामीण आबादी की हिस्सेदारी 46 फीसदी से घटकर 41 फीसदी रह गई. इसके विपरीत बड़े गांवों (10,000से ज्यादा आबादी वाले ) में रहने वाले लोगों की हिस्सेदारी में 8.55 फीसदी से 8.68 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई.
वर्ष 2001 के मुकाबले वर्ष 2011में 670 बड़े गांव थे. उत्तर प्रदेश में बड़े गांवों की संख्या सबसे ज्यादा है. दूसरे स्थान पर केरल आता है.
गांवों का आकार | जनगणना 2001 | जनगणना 2011 |
---|---|---|
2000 से कम | 46% | 41.8% |
2000 से 9999 के बीच | 45.4 | 49.5 |
10000 से ज्यादा | 8.6 | 8.7 |
ग्रामीण–शहरी आकड़ों से संबंधित कुछ आंकड़ेः जनगणना 2011 जनसंख्या करोड़ में
2001 | 2011 | अंतर | |
---|---|---|---|
भारत | 102.9 | 121.0 | 18.1 |
ग्रामीण | 74.3 | 83.3 | 9.0 |
शहरी | 28.6 | 37.7 | 9.1 |
• आजादी के बाद पहली बार शहरी क्षेत्रों में जनसंख्या में वृद्धि ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में अधिक है.
• ग्रामीण– शहरी वितरणः 68.84% और 31.16%
• जनगणना 2001 से जनगणना 2011 में शहरीकरण का स्तर 27.81% से बढ़कर 31.16% हो गया.
• ग्रामीण आबादी का अनुपात 72.19% से घटकर 68.84% रह गया.
शहरी और ग्रामीण आबादी के स्तर पर राज्यवार आंकड़ा
• उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल क्रमशः भारत में सबसे अधिक ग्रामीण आबादी वाले राज्य हैं.
• प्रतिशत के लिहाज से हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम, ओडीशा, मेघालय सबसे अधिक ग्रामीण राज्य हैं.
• सिक्किम, मिजोरम और गोवा सबसे कम ग्रामीण आबादी वाले राज्य हैं.
• महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु ऐसे राज्य है जहां सहसे अधिक शहरी आबादी है.
• सबसे कम शहरी आबादी वाले नीचे के तीन राज्य हैं– सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम.
• वर्ष 2001–11 के बीच मेघालय (27%) और बिहार ( 24%) में ग्रामीण आबादी में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है.
• वर्ष 2001–11 के बीच चार राज्यों में ग्रामीण आबादी में गिरावट दर्ज की गई है. वे हैं– केरल ( 26%), गोव (19%), नगलैंड (15%) और सिक्किम (5%).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation