वर्ष 2012-13 के दौरान विकास दर के मामले में मध्यप्रदेश देश के प्रमुख राज्यों में अग्रणी रहा है. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (विकास दर) वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान 14.28 प्रतिशत और कृषि उत्पादन 10.02 प्रतिशत होने का अनुमान है. वर्ष 2012-13 के अनुमान के आधार पर मध्य प्रदेश ने बिहार को पीछे छोड़ दिया है, वर्ष 2012-13 में बिहार की विकास दर 9.48 प्रतिशत ही है. वर्ष 2011-12 में बिहार की विकास की दर सबसे ज्यादा 13.26 प्रतिशत और मध्य प्रदेश की विकास दर 11.81 थी.
विदित हो कि आकंड़ों के अनुसार प्रति व्यक्ति आय के मामले में मध्य प्रदेश में लगातार वृद्धि हो रही है. यह इस तथ्य के बावजूद है कि प्रदेश में एक तिहाई आबादी अनुसूचित जाति और जनजाति की है. राज्य में वर्ष 2012-13 में प्रति व्यक्ति आय में 8.69 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation