मुंबई रणजी टीम के कप्तान वसीम जाफर भारत की घरेलू क्रिकेट श्रृंखला रणजी ट्राफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. 22 दिसंबर 2011 को पंजाब रणजी टीम के विरुद्ध खेलते हुए वसीम जाफर ने 82 रन बनाए. इसी पारी के दौरान वसीम जाफर रणजी ट्राफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
मुंबई रणजी टीम के कप्तान वसीम जाफर ने मुंबई के ही अमोल मजूमदार के 8237 रनों के रिकॉर्ड को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तोड़ा. वसीम जाफर ने 1996 में मुंबई में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी. वसीम जाफर के टीम में रहते मुंबई ने कुल सात बार रणजी चैंपियनशिप जीती है. साथ ही वसीम जाफर की कप्तानी में मुंबई की टीम दो बार राष्ट्रीय चैंपियन बनी है.
वसीम जाफर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 31 टेस्ट और दो एकदिवसीय मैच खेले हैं. अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में उनके नाम 1944 रन दर्ज हैं. इसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. वर्ष 2000 में मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने वाले जाफर का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 212 रन है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation