वाइस एडमिरल अनिल चोपड़ा 6 जून 2014 को पश्चिमी नौसैनिक कमांड के ‘कमांडर इन चीफ’ पद पर नियुक्त हुए. उनकी नियुक्ति की घोषणा रक्षा मंत्रालय ने की. वे वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा का स्थान लेंगे, जिन्होंने अप्रैल 2014 में अपने पद से अनिवार्य सेवानिवृति (Voluntary retirement) ले ली थी.
वाइस एडमिरल अनिल चोपड़ा वर्तमान में भारतीय नौसेना के द्वितीये सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. पश्चिमी नौसैनिक कमांड के ‘कमांडर इन चीफ’ पद पर नियुक्ति के पूर्व वे ‘पूर्वी नौसैनिक कमांड’ के ‘कमांडर इन चीफ’ पद पर वर्ष 2011 से कार्यरत थे.
विदित हो कि वाइस एडमिरल अनिल चोपड़ा ‘पूर्वी नौसैनिक कमांड’ के ‘कमांडर इन चीफ’ पद पर नियुक्त होने के पूर्व वर्ष 2008 से वर्ष 2011 तक ‘भारतीय कोस्ट गार्ड’ के महानिदेशक पद पर रहे. वाइस एडमिरल चोपड़ा ने वर्ष 1975 में भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation