वाइस एडमिरल अनुराग जी थपलियाल ने भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक का पद 28 फरवरी 2013 को ग्रहण किया. वाइस एडमिरल अनुराग जी थपलियाल ने वाइस एडमिरल एमपी मुरलीधरन का स्थान लिया.
वाइस एडमिरल अनुराग जी थपलियाल से संबंधित मुख्य तथ्य:
• वह भारतीय तटरक्षक बल के 20वीं महानिदेशक हैं.
• वाइस एडमिरल अनुराग जी थपलियाल ने 1 जुलाई 1977 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त करने के बाद विभिन्न संचालन और नौवहन पदों पर कार्य किया.
• वह नौसंचालन और विमान निर्देशन विशेषज्ञ हैं और उन्होंने आईएनएस अजय, खुख्री, ताबर और मैसूर की कमान संभाली है.
• वह भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक नियुक्त होने से पहले रक्षा मंत्रालय के समन्वित मुख्यालय में चीफ ऑफ पर्सनल थे.
• अनुराग जी थपलियाल अमरीका स्थित नेवल वार कॉलेज और वलिन्गटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज के छात्र थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation