उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ वकील विजय बहादुर सिंह को 31 अगस्त 2014 को राज्य के महाधिवक्ता पद पर नियुक्त किया. महाधिवक्ता पद हेतु उनके नाम की सिफारिश मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने की. वे वी सी मिश्रा का स्थान लेंगे, जिन्हें प्रदेश की अखिलेश सरकार ने 29 जुलाई 2014 को महाधिवक्ता पद से हटा दिया था. 30 जुलाई 2014 से प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में सी बी यादव की नियुक्ति कर उन्हें महाधिवक्ता की सारी प्रशासनिक जिम्मेदारियां दी थी.
विजय बहादुर सिंह से संबंधित मुख्य तथ्य
विजय बहादुर सिंह एक राजनितिक पृष्ठभूमि से जुड़े व्यक्ति हैं. वे पूर्व में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्य रह चुके हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती ने वर्ष 2013 में उन्हें गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के कारण पार्टी से निकाल दिया. जिसके बाद वे समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए.
विदित हो कि महाधिवक्ता (ऐडवोकेट जनरल) किसी राज्य का उच्च विधि अधिकारी होता है. जो प्राय: विधिक मामलों में राज्य सरकार को सलाह देने का काम करता है. भारत के सभी राज्यों में महाधिवक्ता होते हैं. केन्द्र में जो स्थिति महान्यायवादी (एटॉर्नी जनरल) की है, राज्यों में वहीं स्थिति महाधिवक्ता (ऐडवोकेट जनरल) की होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation