तुर्की की सत्ताधारी पार्टी ने 10 अगस्त 2014 को तुर्की के नए प्रधानमंत्री के रूप में वित्त मंत्री अहमत दावुतोगलू का नाम दिया. वह रेसेप तैयप एर्दोगन का स्थान ग्रहण करेंगे. वह 28 अगस्त 2014 से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.
वर्तमान में, अहमत दावुतोगलू वित्त मंत्री के रूप में सेवारत है. वह वर्ष 2009 से वित्त मंत्री है. अहमत दावुतोगलू का नामांकन जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) के कांग्रेस द्वारा किया गया था.
तुर्की के प्रधानमंत्री के बारे में
तुर्की के प्रधानमंत्री तुर्की राजनीति में सरकार के मुखिया है. प्रधानमंत्री तुर्की की संसद (मेसलिस) में राजनीतिक गठबंधन का नेता और मंत्रिमंडल के नेता होता हैं.
अहमत दावुतोगलू के बारे में
अहमत दावुतोगलू तुर्की के राजनयिक है. वह राजनीतिक वैज्ञानिक, शैक्षणिक, और बड़े पैमाने पर एक राजदूत है.
इससे पहले अहमत दावुतोगलू ने प्रधानमंत्री रिसेप तईप एरडोगन के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्य किया था. वह वर्ष 2011 के आम चुनाव में कोन्या के संसद के सदस्य बनें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation