विदेश मंत्रालय ने नवंबर 2013 के पहले सप्ताह में आईओएस और विंडोज फोन प्लेटफार्मों के लिए एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया. यह सेवा पहले से ही एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है.
एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप के माध्यम से आईओएस ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म पर चलने वाले आईफोन तथा विंडोज प्लेटफॉर्म पर चलने वाले मोबाइल फोन के माध्यम से पासपोर्ट से संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त की सकती है. इस एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप के माध्यम से पासपोर्ट सेवा केंद्रों, जिला पासपोर्ट प्रकोष्ठ, आदि की जानकारी अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त कर सकते हैं.
एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप वस्तुतः विदेश मंत्रालय एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के सार्वजनिक-निजी-भागीदारी के तौर पर आरंभ की गयी पासपोर्ट सेवा परियोजना का एक विस्तार है. इस सुविधा लाभ घरेलू एवं विदेशी सभी नागरिक ले सकते हैं.
एमपासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप में एक कैलकुलेटर की भी सुविधा दी गयी है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता विभिन्न सेवाओं आदि हेतु आवेदन शुल्क की गणना कर सकते हैं. साथ ही, ऐप की मदद से पासपोर्ट आवेदक अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation