विदेश मंत्रालय ने शीर्ष स्तर में फेरबदल करते हुए पाकिस्तान, चीन, यूनाइटेड किंगडम (यूके) और संयुक्त राष्ट्र में भारत के नए दूत नियुक्त किए.
नियुक्तियां
- नवतेज सरना: विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) ब्रिटेन में नवंबर 2015 से भारतीय उच्चायुक्त के रूप में रंजन मथाई का स्थान लेंगे.
- गौतम बम्बावले: भूटान में भारत के राजदूत पाकिस्तान में टीसीए राघवन के स्थान पर देश के नए उच्चायुक्त होंगे. राघवन 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
- सैयद अकबरूद्दीन: विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता संयुक्त राष्ट्र न्यूयॉर्क में भारत के नए स्थायी प्रतिनिधि होंगे. वह अशोक मुखर्जी का स्थान लेंगे. अकबरूद्दीन वर्तमान में एक्सपी डिविजन में संयुक्त सचिव के पद पर है और अक्टूबर 2015 में होने वाले भारत-अफ्रीकी सम्मेलन के अतिरिक्त प्रभारी सचिव हैं.
- विजय गोखले: जर्मनी में भारत के राजदूत विजय गोखले को बीजिंग में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया. वे अशोक कंठ का स्थान लेंगे.
- अनिल वाधवा: सचिव (पूर्व) को रोम में भारतीय राजदूत बनाया गया.
- पंकज सरन: वह मास्को में राजदूत के रूप में पी एस राघवन का स्थान लेंगे.
- सुजान चिनॉय: मैक्सिको में भारतीय राजदूत सुजान चिनॉय को दीपा वाधवा के स्थान पर जापान में राजदूत बनाकर भेजा गया.
इसके अलावा विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में अमर सिन्हा और अमरेंद्र खाटुआ क्रमश: पूर्व और पश्चिम के अगले सचिव होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation