विलियम एलेक्जेंडर (प्रिंस ऑफ ऑरेंज) की नीदरलैंड के राजा के रूप में 30 अप्रैल 2013 को ताजपोशी की गई. उन्होंने अपनी मां महारानी बीट्रिक्स का स्थान लिया. ताजपोशी का कार्यक्रम 600 वर्ष पुराने नियूवे कर्क में किया गया. विलियम एलेक्जेंडर ने सांसदों के समक्ष संविधान की सर्वोच्चता की शपथ ली. इस कार्यक्रम में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और जापान की राजकुमारी मसाको भी उपस्थित थे.
एम्सटर्डम के शाही महल में महारानी ने एक संक्षिप्त संबोधन दिया. उन्होंने सीनेट के अध्यक्ष, प्रतिनिधि सदन के सदस्यों, मंत्रिपरिषद सदस्यों, गणराज्य के गर्वनरों और अन्य मेहमानों की उपस्थिति में सिंहासन त्यागने संबंधी दस्तावजों पर हस्ताक्षर किए.
नीदरलैंड का राजा विलियम एलेक्जेंडर से संबंधित मुख्य तथ्य
• विलियम एलेक्जेंडर नीदरलैंड के इतिहास में चौथे राजा हैं.
• 46 वर्षीय विलियम एलेक्जेंडर के रूप में देश को वर्ष 1890 के (122 वर्ष) बाद पहला राजा मिला.
• इससे पहले बीट्रिक्स ( वर्ष 1980 से 2013) से पहले उनकी मां जूलियाना ( वर्ष 1948 से 1980) और दादी विलहेल्मिना (वर्ष 1890 and 1948) नीदरलैंड की महारानी थीं.
• विलियम एलेक्जेंडर जल प्रबंधन विशेषज्ञ हैं.
• उनकी पत्नी मेक्सिमा अर्जेटीना में निवेश बैंकर थीं.
• विलियम एलेक्जेंडर का जन्म 27 अप्रैल 1967 को हुआ था. वह महारानी बीट्रिक्स और प्रिंस क्लॉस के पहले पुत्र हैं.
विदित हो कि नीदरलैंड्स में प्रत्येक वर्ष 30 अप्रैल को महारानी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation