पॉप स्टार और हॉलीवुड अभिनेत्री व अमेरिकन आयडल के निर्णायक मंडल की सदस्य जेनिफर लोपेज को विश्व की सबसे खूबसूरत महिला चुना गया. अमेरिका की साप्ताहिक पत्रिका पीपुल द्वारा किए गए सर्वेक्षण में जेनिफर लोपेज ने बेयोंस नोवेल्स, जेसिका अल्वा और एन हैथवे को पछाड़कर विश्व की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब अपने नाम किया.
41 वर्षीय गायिका व अभिनेत्री जेनिफर लोपेज के अलावा जेनिफर गार्नर, हेल बेरी और कैटी होम्स भी अंतिम सूची में जगह बनाई थीं. पीपुल पत्रिका द्वारा विश्व के सबसे खूबसूरत इंसान की सूची में जुलिया रॉबर्ट्स और जॉर्ज क्लूनी गत वर्षों में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. अमेरिका की साप्ताहिक पत्रिका पीपुल ने अप्रैल 2011 के तीसरे सप्ताह में यह यह सर्वेक्षण प्रकाशित किया. पीपुल पत्रिका टाइम इंक द्वारा प्रकाशित की जाती है, जिसमें प्रसिद्ध व्यक्तियों से जुड़ी ख़बरें दी जातीं हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation