24 मार्च: विश्व क्षयरोग दिवस
विश्व क्षयरोग (टी. बी) दिवस 24 मार्च 2014 को मनाया गया. इसका उद्देश्य विश्वभर में इस रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसे खत्म करने के प्रयास करना है. वर्ष 2014 के विश्व क्षयरोग दिवस का विषय- “टी. बी टेस्ट पहुंचे तीस लाख लोगों तक, उपचार हो सबका” रखा गया.
क्षयरोग (टी. बी) एक जीवाणु जनित रोग है. इससे प्रतिवर्ष विश्वभर में लगभग 17 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है. इनमें से ज्यादातर तीसरी दुनिया के देश के लोग होते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation