विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 25 से 31 अगस्त 2014 के बीच डेनमार्क के कोपेनहेगन में आयोजित किया गया. चीन कुल 7 पदकों के साथ चैम्पियनशिप में शीर्ष पर रहा जिसमें 3 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक भी शामिल है. दक्षिण कोरिया और स्पेन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
पुरुष एकल
स्वर्ण पदक: चेन लांग, चीन
रजत पदक: ली चोंग वेई, मलेशिया
कांस्य पदक: विक्टर एक्लसन- डेनमार्क और टॉमी सुगिआर्तो- इंडोनेशिया
महिला एकल
स्वर्ण पदक: कैरोलिना मारिन- स्पेन
रजत पदक: ली जुईरूई- चीन
कांस्य पदक: मिनात्सु मितानी- जापान और पीवी सिंधु- भारत
पुरुष युगल
स्वर्ण पदक: दक्षिण कोरिया के सुंग ह्युन और शिन बेक चोल
रजत पदक: दक्षिण कोरिया से ली योंग और
कांस्य पदक: दक्षिण कोरिया से किम की जंग और किम सा रंग, डेनमार्क से मेथिआस बोए और कार्स्टन मोगेनसेन
महिला युगल
स्वर्ण पदक: चीन की तियान किंग और झाओ यनलेई
रजत पदक: चीन की वांग सिआली और यू यांग
कांस्य पदक: दक्षिण कोरिया की ली तो ही और शिन शेंग चान, जापान की रीका काकीवा और मियुकी माएदा
मिश्रित युगल
स्वर्ण पदक: चीन की झांग नान और झाओ यनलेई
रजत पदक: चीन की जू चेन और मा जिन
कांस्य पदक: चीन की लियू चेंग और बाओ यिसिन, डेनमार्क से जोकिम फिशर नीलसन और क्रिस्टीना पेडरसन
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के बारे में
- विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप पहली बार वर्ष 1977 में आयोजित किया गया था. वर्ष 2003 से पूर्व यह प्रतियोगाति प्रति दो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती थी, लेकिन वर्ष 2003 के बाद से यह प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाने लगी.
- विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष और महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्धा शामिल है.
- डेनमार्क ने वर्ष 1983, 1991 और 1999 में कोपेनहेगन में विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप की तीन बार मेजबानी की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation