विश्व स्वास्थ्य दिवस: 7 अप्रैल
विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. वर्ष 2013 में विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम है- उच्च रक्तचाप नियंत्रण एवं उत्तम स्वास्थ्य. रक्तचाप बढ़ने से दिल के दौरे, मष्तिष्क आघात और गुर्दे फेल हो जाने जैसे खतरे होते हैं. विश्व स्वास्थ्य दिवस-2013 का लक्ष्य दिल के दौरों और मस्तिष्क आघात में कमी लाना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पूरी दुनिया में हर तीन में से एक युवा उच्च रक्तचाप से प्रभावित है और हर वर्ष विश्व-भर में 90 लाख लोगों की इसी वजह से मृत्यु हो जाती है.
वर्ष 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली का आयोजन किया था. एसेंबली में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाना है, जिसे वर्ष 1950 में लागू किया गया. इस दिन को अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर पर मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation