21 जून: विश्व संगीत दिवस (World Music Day)
विश्व संगीत दिवस (World Music Day) विश्वभर में 21 जून 2013 को मनाया गया. प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है. इसको मनाने का उद्देश्य अलग-अलग तरीके से म्यूजिक का प्रोपेगैंडा तैयार करने के अलावे एक्सपर्ट व नए कलाकारों को एक मंच पर लाना है.
विश्व संगीत दिवस (World Music Day)
विश्व संगीत दिवस को फेटे डी ला म्यूजिक (Fête de la Musique) के नाम से भी जाना जाता है. इसका अर्थ म्यूजिक फेस्टिवल है. विश्व में सदा ही शांति बरकरार रखने के लिए ही फ्रांस में पहली बार 21 जून 1982 में प्रथम विश्व संगीत दिवस मनाया गया था. इससे पूर्व अमेरिका के एक संगीतकार योएल कोहेन ने वर्ष 1976 में इस दिवस को मनाने की बात की थी. विश्व संगीत दिवस कुल 110 देशों में ही मनाया जाता है (जर्मनी, इटली, मिस्र, सीरिया, मोरक्को, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, कांगो, कैमरून, मॉरीशस, फिजी, कोलम्बिया, चिली, नेपाल, और जापान आदि). विश्व संगीत दिवस के अलावा इसे संगीत समारोह के रूप में भी जाना जाता है. विश्व संगीत दिवस का उद्देश्य लोगों को संगीत के प्रति जागरूक करना है ताकि लोगों का विश्वास संगीत से न उठे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation