वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर खिलाड़ी बेसिल विलियम्स का 27 अक्टूबर 2015 को निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. विलियम्स ने 1978 और 1979 में वेस्टइंडीज के लिए 7 टेस्ट खेले थे. उस दौर में वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट में हिस्सा लेने चले गए थे.
अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए विलियम्स को ‘शॉटगन’ की उपाधि दी गई थी. वर्ष 1977 से 1978 के मध्य उन्होंने शैल शील्ड में अच्छा प्रदर्शन किया था.
उन्होने अपना पहला मैच जॉर्जटाउन में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था. उन्होंने मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया और अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के 10वें बल्लेबाज बने.
तीन टेस्ट में उन्होंने 257 रन बनाये और उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए चुना गया. भारत के दौरे पर भी उन्होंने एक शतक लगाया और सीरीज में 212 रन बनाये.
लेकिन बढ़िया प्रदर्शन करने के बावजूद वो वेस्टइंडीज के लिए फिर नही खेल सके. 7 मैचों में उन्होंने 469 रन बनाये.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation