वैज्ञानिक प्रकाशन के क्षेत्र में भारत छठवें स्थान पर

May 23, 2015, 13:32 IST

विज्ञान व तकनीकी विभाग के अनुसार 21 मई 2015 को वैज्ञानिक प्रकाशन के मामले में भारत छठवें स्थान पर पहुंच गया है.

 विज्ञान व तकनीकी विभाग के अनुसार 21 मई 2015 को वैज्ञानिक प्रकाशन के मामले में भारत छठवें स्थान पर पहुंच गया है. इससे पहले विभिन्न जरनल में शोध पत्र प्रकाशन में भारत का स्थान दसवां था. विज्ञान व तकनीकी विभाग के सचिव आशुतोष शर्मा ने यह जानकारी नई दिल्ली में रिसर्च काउंसिल यूके (आरसीयूके) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दी.

यह कार्यक्रम भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच वैज्ञानिक शोध के क्षेत्र में प्रगति के लिए आयोजित किया गया था. वर्तमान में भारत और यूके विभिन्न क्षेत्रों में आपसी समन्वय से काम कर रहे हैं, इनमें परमाणु ऊर्जा, सौर ऊर्जा, मॉनसून और जनस्वास्थ, गंगा का पुनरुद्धार और जलवायु परिवर्तन आदि शामिल हैं. वर्ष 2011 में भारत और यूके के बीच वैज्ञानिक सहयोग महज कुछ मिलियन पाउंड का था जो वर्तमान में 150 मिलियन पाउंड तक पहुँच गया है.

 

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News