वैश्विक कपड़ा एवं परिधान निर्यात में भारत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि चीन वैश्विक कपड़ा एवं परिधान निर्यात क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रहा. ‘संयुक्त राष्ट्र कॉमट्रेड’ द्वारा वैश्विक कपड़ा एवं परिधान निर्यात पर यह आंकड़े मई 2014 में जारी किए गए. भारत ने यह स्थान इटली, जर्मनी और बांग्लादेश को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया.
वैश्विक कपड़ा एवं परिधान निर्यात क्षेत्र में वर्ष 2013 में वर्ष 2012 के मुकाबले भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 17.5 प्रतिशत हो गई. इस समय भारत का वैश्विक कपड़ा निर्यात 40.2 अरब अमेरिकी डालर का है. यह वृद्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में वैश्विक कपड़ा वृद्धि दर मात्र 4.2 प्रतिशत है, जबकि भारत की वृद्धि दर 23 प्रतिशत है जो चीन की 11.4 प्रतिशत और बांग्लादेश की 15.4 प्रतिशत वृद्धि दर से बहुत अधिक है.
विश्व में रेडिमेड कपड़ों के निर्यात बाजार में भारत की हिस्सेदारी 3.7 प्रतिशत रही.
विश्लेषण
अमेरिका और यूरोपीय संघ में आर्थिक स्थिति में मंद गति से सुधार के बावजूद भारत ने अपने बड़े पारंपरिक बाजारों तक पहुंच बनाने में बेहतर प्रयास किए.
बाजारों और उत्पाद आधार की विविधीकरण संबंधी सरकार की नीति से लाभ हुआ है और भारत ने इन बाजारों तक अपनी पहुंच बनाई है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation