शक्तिशाली तूफान वोंगफोंग ने 13 अक्टूबर 2014 को जापान को प्रभावित किया. इस तूफान ने क्यूशू द्वीप के मकुराज़की में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ भूस्सखलन भी किया. शक्तिशाली तूफान वोंगफोंग वर्ष 2014 में जापान को प्रभावित करने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान था जिसमें 30 से अधिक लोग घायल हुए थे.
शक्तिशाली तूफान वोंगफोंग की वजह से 300 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया और सैकड़ों हजारों लोगों को अपने घरों को खाली करना पड़ा था. यह अपने साथ ओकिनावा के दक्षिणी द्वीप तक भारी बारिश और भयंकर हवाओं को साथ लाया.
वोंगफोंग का कैंटोनीज़ में अर्थ ततैया होता हैं. वोंगफोंग ने गुआम सहित कई दक्षिण प्रशांत द्वीप समूह के ऊपर से गुजरने के माध्यम से शक्ति अर्जित की तथा इसको एक सुपर तूफान के रूप में वर्गीकृत किया.
इससे पहले अक्टूबर 2014 के पहले सप्ताह में, जापान शक्तिशाली तूफान फन्फोने द्वारा प्रभावित हुआ था जिसके कारण जापान की समाचार एजेंसी क्योडो के अनुसार कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी थी. इन मारे गए लोगों में ओकिनावा में तैनात तीन अमेरिकी सैनिक शामिल थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation