पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद आफरीदी को 16 सितंबर 2014 को पाकिस्तान क्रिकेट के ‘टी-20’ टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. उन्होंने मुहम्मद हफीज का स्थान लिया. मुहम्मद हफीज ने बांग्लादेश में हुए ‘टी-20’ विश्व कप में पाकिस्तान के प्रारंभ में ही टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अप्रैल 2014 में कप्तानी छोड़ दी थी. आफरीदी ‘टी-20’ विश्व कप 2016 तक टीम का नेतृत्व करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार, आफरीदी के पिछले प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए उन्हें ‘टी-20’ कप्तान नियुक्त किया गया.
विदित हो कि 34 वर्षीय शाहिद आफरीदी ने इससे पहले अगस्त 2009 से अप्रैल 2011 तक पाकिस्तान के लिए 19 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में कप्तानी की. उनके नेतृत्व में पाक ने आठ मैच जीते, जबकि 11 हारे. पिछले 12 महीनों में आफरीदी का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने 11 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 26.80 के औसत से दस विकेट लिए हैं, जबकि 150 के ‘स्ट्राइक रेट’ से कुल 173 रन बनाए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation