भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शिवराज सिंह चौहान ने तीसरे कार्यकाल (अपने लगातार) के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण की. मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव ने राज्य की राजधानी भोपाल में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ 14 दिसंबर 2013 को दिलाई. शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरागत विधानसभा सीट बुदनी और विदिशा से (दोनों सीट से) भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए.
शपथ ग्रहण के साथ ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के क्रम में राज्य के 30वें मुख्यमंत्री बन गए. इसके पहले वह राज्य के 29.11.2005 से 12.12.2008 तक और 12.12.2008 से 14.12.2013 तक मुख्यमंत्री रहे.
शपथ ग्रहण समारोह में लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, और तेलगूदेशम नेता चन्द्रबाबू नायडू उपस्थित थे.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के विकास के लिए अपना एजेंडा पेश किया. उन्होंने मंच से ही गरीबों को 1 जनवरी 2014 से एक रुपये प्रति किलो की दर से चावल देने और मध्यम वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए मध्यप्रदेश मध्यमवर्ग आयोग और राज्य व्यापार संवर्धन बोर्ड गठित करने के आदेश जारी किए. उन्होंने वर्ष 2014 से ग्रामीण सड़कों को खेतों से जोड़ने के लिए खेत सड़क योजना शुरू करने की घोषणा की.
विदित हो कि मध्यप्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. सभी सीटों पर चुनाव हुए. इसमें भाजपा को 165 कांग्रेस को 58 और अन्य को 7 सीटें प्राप्त हुईं. चुनाव परिणाम 8 दिसम्बर 2013 को घोषित किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation