चार भारतीय मुक्केबाज शिवा थापा, मंदीप जांगड़ा, गौरव बिधूड़ी एवं सुमित सांगवान को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 15 दिसंबर 2015 को छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया.
इस छात्रवृत्ति के तहत मुक्केबाजों को अगस्त 2016 तक प्रतिमाह 800 अमेरिकी डॉलर (लगभग 53 हज़ार रुपये) प्रदान किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त उन्हें ओलंपिक खेलों में शामिल होने एवं अवागमन शुल्क के रूप में 5000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 3 लाख 34 हज़ार रुपये) भी दिए जायेंगे.
शिवा थापा 56 किलोग्राम श्रेणी में विश्व कांस्य पदक विजेता हैं जबकि मंदीप जांगड़ा राष्ट्रमंडल खेलों में 69 किलोग्राम श्रेणी के रजत पदक विजेता हैं.
बिधूड़ी ने विश्व मुक्केबाजी मुकाबले के लिए लगातार दूसरी बार स्थान हासिल किया है जिसे यूएसए नॉकआउट द्वारा आयोजित किया जाता है. दूसरी ओर, सुमित ने वर्ष 2010 में एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया. उन्होंने वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक्स से पहले एशियन ओलंपिक्स क्वालीफाई गेम में स्वर्ण पदक भी अर्जित किया था.
गौरव बिधूड़ी (52 किलोग्राम) एवं सुमित सांगवान (69 किलोग्राम) को भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा मनोनीत किये जाने के बाद चयनित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation