संगीतकार टीके राममूर्ति का बीमारी के कारण चेन्नई में 17 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे.
टीके राममूर्ति के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• टीके राममूर्ति और एमएस विश्वनाथन की जोड़ी ने एक वीर राजा की कहानी पर आधारित फिल्म कर्नन सहित कई मशहूर फिल्मों में संगीत दिया.
• विश्वनाथन-राममूर्ति नाम से मशहूर इस संगीतकार जोड़ी ने कई तमिल फिल्मों में मधुर संगीत दिया.
• कर्नन नामक इस दक्षिण भारतीय फिल्म में शिवाजी गणेशन और एनटी रामाराव जैसे कलाकारों मुख्य भूमिकाओं में थे.
• 700 से अधिक फिल्मों में संगीत देने वाली इस जोड़ी को मेल्लीसाई मन्नारगल (संगीत का बादशाह) की उपाधि दी गई थी.
• उनकी तमिल फिल्मों में पनाम, काधालिक्का नेरामिल्लई और आयिराथिल ओरुवन जैसी फिल्में प्रमुख हैं.
• यह जोड़ी वर्ष 1965 में स्वेच्छा से अलग हो गई. इसके बाद से राममूर्ति ने 20 से ज्यादा तमिल फिल्मों में संगीत दिया.
• टीके राममूर्ति वॉयलन वादक थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation